Wednesday, October 11, 2023

Typing

English Typing कैसे सीखे, इंग्लिश Typing का सबसे आसान तरीका

अगर आप भी Google, Whatsapp, Facebook, Govt. Jobs Exam या Computer में Englsih Typing या Hindi Typing करना चाहते हैं, पर आपको नहीं पता Typing कैसे सीखे तो आप बिलकुल सही जगह हैं.

English Typing Kaise Sikhe

English Typing सिखने के लिए आपको सबसे पहले Home Row की Keys हो याद करना होगा. Home Row को याद रखने के लिए आप Letter F अथवा J पर बने उभार की मदद ले सकते हैं. आपको आपके दोनों हाथों के Index Fingers को यहाँ पर रखना होता है. इसके बाद आपके हाथों के बाकी उंगलियां अपने आप Home Row में Fit बैठ जाती हैं.

इसके बाद आपको एक एक करके आपकी उँगलियों को सभी Letters सिखाने होते हैं. इसके लिए आप कैसे सारे Softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की: Typing Master, Typing Speed, Rapid Typing इत्यादि. आपको प्रतिदिन 4 से 5 घंटे इसकी लगातार Practice करनी होती है.

Typing करते समय कोशिश करें की आप Screen पर की लगातार देखते रहते हैं. आप जितना कम Keyboard की तरफ देखेंगे आप उतनी ही जल्दी एवं Fast Typing करना सीखेंगे. अगर आप बताए गए नियम बारीकी से Follow करते हैं तो आप मात्र 1 Week में English Typing सिख जाते हैं.

English Typing Finger Position

इसके बाद आप बिना Keyboard देखे लिख सकते है. Hindi Typing सीखने से पहले आप English Typing सीख लेते हैं तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है. English Typing सीखने के लिए आपको अपनी Fingers को Keyboard पर नीचें दी गई First Image की तरह रखना होता है.
Home Row for Typing

उसके बाद Second Image तरह आपको Keyboard पर उलब्ध बाकी की Keys को Type करना सीखना होता है.


ऊपर दी गई Images को देखकर आप ये तो समझ गए होंगे की किस Finger से कौन सी Keys Press करनी है, लेकिन सिर्फ समझने से काम नही चलेगा.

इसके लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा Practice करना पड़ता है. English Typing सीखने के लिए आप नीचे दिए गए 3 Methods में से किसी भी तरीके को Use कर सकते हैं:

Step 1: English Typing सीखने के लिए सबसे पहले आप English Typing Keyboard Chart को Download कर लें.

Step 2: इसके बाद इसे Printout कर लें और जहाँ आपका System उसके पीछे इसे दिवाल पर लगा लें. फिर उन Papers पर लिखे शब्दों को देखकर आप Typing सिख सकते हैं.


Step 3: इसके अलावा आप Typing Master Software को Download कर उसपर Practice कर सकते हैं.
सीपीसीटी की टाइपिंग की तैयारी कैसे करे
सीपीसीटी में English और Hindi Typing करना होती है और दोनो में Typing करने के लिए 15-15 मिनट का समय दिया जाता है

CPCT Exam Me Passing Marks या cpct required typing speed

CPCT Typing में English Typing को पास करने के लिए Typing की Speed 30 Word Per Minute होना चाहिए तथा HIndi Typing को पास करने के लिए Typing की Speed 20 Word Per MInute होना चाहिए।

1 - सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Typing Master Software को Install करे और उसमे Lesson 1 से लेकर Lesson 12 तक में Typing की Practice करे जिससे आपको  Typing का Basic समझ में आ जाएगा। 

2- Lesson 1 से Lesson 2 तक की Practice कम से कम 10-15 दिन तक करे उसके बाद ही A To Z तक की सभी  Key की Practice करे। 

3 - प्रतिदिन English Typing को कम से कम 3-4 घण्टे अवश्य करे। सबसे पहले English Typing सीखे उसके बाद ही Hindi Typing की Practice करे। 

4 - Typing करने का Time Duration शुरुआत में 1या 2 मिनट ही Select करे तथा उसके बाद धीरे धीरे Typing को 5-10 मिनट के करे।

5- - छोटे-छोटे शब्दो जैसे - The, In , Are, To, And , A, With, Will , This, For, Or, have, Where, You, Our, What ,How,We , Us, आदि की Practice अच्छे से करे जिससे आपकी Typing Speed काफी बढ़ जाएगी

6 - अपनी उंगलियों को Keyboard पर कैसे रखना है इसकी जानकारी Youtube पर देखे।

7 - शुरुआत में टाइपिंग करने में थोड़ी परेशानी जरूर आएगी लेकिन जब आप रोज Typing करोगे तो आपको Typing Speed धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।

8 - जब आपकी Typing Speed 25-30 WPM हो जाए तो उसके बाद 15 मिनट तक लगातार Typing करे। इससे आपकी ज्यादा देर तक Type करने की क्षमता बढ़ जाएगी।

9- Typing सीखने के बाद Different Types के Keyboard पर Typing की Practice करे
जैसे - Dell Keboard 500 Rs (Flate समतल )  ProDot Keyboard 250 Rs। 

10 - Google पर Online Typing की Practice करे जहां आपको  Type करने के लिये नए-नए शब्द मिलेंगे। 

1- www.10fastfingers.com
2 - www.indiatyping.com
3- www.Typingtest.com
4 - www.onlinetyping.org etc

SHREE LAXMI COMPUTER

That master key is typing key

ENGLISH The quick brown fox jumps upon right over a lazy dog
🐶🐕
__________
जिस किसी भी स्टूडेंट को इंग्लिश व हिंदी टाइपिंग मैं दिक्कत आरही हैं वो ये माइक्रो सॉफ्ट वर्ड पर प्रेक्टिस करके बड़ा सकता हैं/ बड़ा सकती हैं


सीपीसीटी हिंदी टाइपिंग कैसे करें
Hindi Typing Tips

1 - सबसे पहले आप हिंदी Typing के लिए उस Font को Select करे। जिसमें आप Typing करना चाहते है जैसे - Remington Gail या Inscript। 

2 - जिस Font में Typing करना है उस Font के Typing Chart को Internet से Download करे और अच्छे से समझे। 

3- Typing Chart को  अच्छे से समझने के लिए Youtube पर video देखे। 

4- हिंदी में Typing के लिए Sonma Expert Typing या किसी अन्य Software का उपयोग करे। 

5- हिंदी टाइपिंग की Practice रोज 2-3 घंटे अवश्य करे।

6- हिंदी Typing की शुरुआत छोटे-छोटे अक्षरों जैसे-- क , ख , ग , घ , च , छ ,ज , झ , त थ द ध आदि अक्षरों को अच्छे से Type करना सीखे उसके बाद ही मात्राओं ( इ ,ई , उ ,ऊ ,ए ,ऐ,ओ,औ) वाले शब्दो को Type करे।

7 - बिना मात्रा वाले बढ़े-बढ़े अक्षरों जैसे - कमल,सरस,बतख,मतलब,बरगद,गपशप,अफसर,नमक,नक़ल, सरल,शहर,तरल,वजन,अलग,चल,अमर आदि की Practice करे।

8 - Type करते समय जो शब्द गलत Type हो जाते है उन गलत शब्दो को कॉपी में  लिख ले और उन शब्दो को बार बार Type करे जिससे वो शब्द फिर से गलत Type नही हो।

9 - जब Typing की Speed 20-25 WPM हो जाए उसके बाद बड़े बड़े Paragraph को 10-15 मिनट तक Type करे।

10 - CPCT की Official Website www.cpct.mp.gov.in पर जाए और वहां पर Typing का Mock Test अवश्य दे।  इससे आपको cpct exam kaise hoti hai  उसकी जानकारी हो जाएगी।














No comments:

Only Certificate

 All Certificate For Basic Tally Certificate